
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
35 वर्षीय व्यक्ति का तालाब में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका
बस्ती 14 जुलाई 24.
थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत महसो में विजय प्रताप कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सुबह 8 -9 के बीच में मिला |
सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष लालगंज रामफल चौरसिया और पुलिस द्वारा शव को पानी से बाहर निकलवाया गया |
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी रुधौली भी पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया |
आसपास के लोगों से मरे व्यक्ति की पहचान करवाई गई तो महसो पूर्वी टोला निवासी रेनू पांडे पत्नी शंभू नाथ पांडे द्वारा पहचान करते हुए बताया गया कि मृतक काशी नाथ पांडे पुत्र कमरू पांडे 35 वर्ष निवासी पूर्वी टोला मसूर थाना लालगंज बस्ती है | मृतक काशीनाथ पांडे अविवाहित थे |
पुलिस अधीक्षक ने बताया डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है |
उन्होंने बताया कि पंचायत नामा भरवा कर पार्टी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम लोगों ने जांच कर लिया है ग्रामीणों के अनुसार मृतक व्यक्ति नशे का आदि भी था |
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें…
कॉल या व्हाट्सएप करें..
9721071175

