
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
बस्ती 23 जुलाई 24.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खपड़ही में 10 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप में पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे तथा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शिम्पू पांडे पुत्र लल्ला उर्फ अरविंद पांडे उम्र 21 वर्ष निवासी खपडही थाना कप्तानगंज बस्ती को आईटी गांव के पास गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्त के ऊपर विधि कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया |
यहां बताते चलें कि हम भी नहीं गई बालिका के साथ शिम्पू पांडे द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया था जिसके वजह से नाबालिक 10 वर्षीय बालिका की हालत काफी गंभीर हो गई थी और जिसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया |
समाचार और विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
“97210 711 75”

