NGV PRAKASH NEWS
कोतवाल चहर दीवारी कूदकर भागे
बलिया.
अभी तक अपने चोंरों,बदमाशों को पुलिस के डर से बातें सुना या देखा होगा , लेकिन आज यह हम बताने जा रहे हैं कि अधिकारियों के दर से थानेदार द्वारा थाने की बाउंड्री वॉल खुद कर भागने की घटना आपने नहीं सुनी होगी |
परंतु यह सच है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक
नरही थाने में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एडीजी व डीआईजी द्वारा बगैर सूचना के छापा मारा गया |
खबरों के अनुसार कोतवाल द्वारा मुख्यमंत्री योगी के जीरो टॉलरेंस नीति पर धब्बा लगाते हुए बड़े पैमाने पर शराब,पशु तस्करी,बालू तस्करी का काम बखूबी दलालों के जरिए किया जा रहा था |
इसकी लगातार शिकायतें एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोदिया तथा डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण को हुई तो वह बगैर किसी सूचना थाने पर पहुंच गए |
जिस वक्त अधिकारियों द्वारा थाने पर पहुंचा गया उस वक्त थाने के अंदर ही दलालों के साथ रूपयों का बंटवारा हो रहा था |
वहीं अधिकारियों को पहचानते ही थाने में हड़कंप मच गया |
सादी वर्दी पर पहुंचे अधिकारियों ने थाने में सर्च ऑपरेशन चला दिया और तीन सिपाहियों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया |
इसी बीच मौका पाकर कोतवाल पन्ने लाल मौका पाकर थाने की चहरदीवारी कूद कर भाग गए |
कोतवाल के भागने की जानकारी मिलने पर एडीजी द्वारा कोतवाल का कमरा सील करवा दिया गया |
अधिकारियों द्वारा बकसों को भी चेक किया गया |
वही दो पुलिस कर्मियों को दलालों के हाथों रुपया लेते रहेंगे हाथ पकड़ा गया |
कार्यवाही के दौरान 50 मोबाइल तथा कई मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया गया है |
इस दौरान बलिया के पुलिस अधीक्षक भी थाने पर साथ में मौजूद रहे |
इस मामले में अधिकारियों ने कठोर कार्रवाही प्रशासन के स्तर पर करने की बात की है |
समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
97210 711 75