
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
बिजली विभाग तथा एन एच ए ई की लापरवाही बन सकती है बड़े दुर्घटना का कारण
> नगर पंचायत नगर बाजार के अधिशासी अभियंता सहित, बिजली विभाग तथा हाईवे के अधिकारियों का नहीं पड़ती है नजर या जानबूझकर बने हैं अनजान
बस्ती 28 जुलाई 24.
जिले के लुंबिनी -बनारस मार्ग एन एच 333 पर स्थित नगर पंचायत नगर बाजार मैं डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइटों की केबल मुख्य बाजार के राजा उदय प्रताप नारायण की मूर्ति के तिराहे, जनता इंटर कॉलेज, सूर्य कुमारी बालिका विद्यालय, सूर्या पब्लिक स्कूल तथा सैकड़ो गांव को जाने वाले रास्ते के जहां पर डिवाइडर को काटकर जाने के लिए रास्ता छोड़ा गया है वहां पर बिजली का केवल सड़क के ऊपर खुले में ही लगा है |
यही नहीं इस बीच में उसमें जो कट लगा हुआ है तथा उसका जोड़ कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है |
बिजली विभाग तथा एन एच ए आई विभाग द्वारा इस कदर लापरवाही की गई है की जगह-जगह बिजली के केवल जो स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए लगे हैं वह डिवाइडर से नीचे सड़क पर लटक कर फैले हैं और उसी पर से गाड़ियां आती जाती हैं |
यही नहीं स्कूलों के बच्चे जो लगभग हजारों की तादाद में है उसी तार पर से निकलते हैं जो कभी भी बहुत बड़े
दुर्घटना का कारण बन सकता है |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175* *NGV PRAKASH NEWS*


