NGV PRAKASH NEWS
जी.पी.दुबे
97210 711 75
बाइक, बैटरी चोरों को थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी ने किया गिरफ्तार
👉 मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत तथा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कलवारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ होती है सख्त कार्यवाही….
👉 थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के कलवारी थाने की कमान संभालने के बाद से ही थाना क्षेत्र के अंदर अपराध करने वाले अपराधियों कि कस देते हैं नकेल….
👉 कलवारी थाना क्षेत्र में किसी अपराधी द्वारा गलती से भी यदि किसी प्रकार का अपराध किया गया तो उसका जेल जाना निश्चित समझिए…
बस्ती 27 जुलाई 24.
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में स्वाट प्रभारी उमा शंकर त्रिपाठी और पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा बाइक, बैटरी, सोलर, इन्वेर्टर की चोरी करने वाले दो शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया |
अभियुक्त अभिषेक निगम पुत्र सूबेदार उम्र लगभग 19 वर्ष ग्राम तिशाह थाना कलवारी बस्ती तथा ताहिर पुत्र नबी सरवर और मोहम्मद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कम्हरिया थाना कलवारी बस्ती आज लगभग 2:30 बजे मुस्तफाबाद मोड थाना कलवारी बस्ती से गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्तों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल, आठ इनवर्टर की बैटरी, दो इनवर्टर, एक मोबाइल,दो सोलर स्ट्रीट लाइट , 1 मोबाइल तथा 24 हजार रुपए नगद बरामद किए गए |
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त अभिषेक के ऊपर जिले के विभिन्न स्थानों पर 17 मुकदमे पंजीकृत हैं |
अभियुक्त ताहिर के ऊपर जिले के विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं |
अभियुक्तों के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया |
घटना के बारे में बताते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले कलवारी थाना क्षेत्र में कुछ चोरियां हुई थी जिससे लोगों में वह व्याप्त था |
उनके अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के साथ स्वाट प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी को भी लगा दिया था |
उन्होंने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ जिले के कई थानों में अभियोग पंजीकृत हैं तथा उनके आपराधिक इतिहास के बारे में और भी पता लगाने के लिए अन्य जिलों की पुलिस से भी पता किया जा रहा है |
👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*