जी. पी. दुबे
9721071175
मोहित हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
👉 अभियुक्त ने बताया मोहित यादव की लाश ठिकाने लगाने का स्थान…
👉 इसके पहले इस मामले में 15 लोग जा चुके हैं जेल….
बस्ती 1 अगस्त 24.
बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जब उसने
मोहित यादव अपहरण कांड का मुख्य आरोपी सैयद इल्हान पुत्र सैय्यद सफातुल्लाह निवासी दरिया खां थाना कोतवाली बस्ती को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे, स्वाट, एस ओ जी, सर्विलांस तथा पुलिस टीम के द्वारा मुंडेरवा बस्ती रोड पर झलकतिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया |
अभियुक्त ने पुलिस के द्वारा पूछताछ बताया कि मोहित यादव का शव चंनगेरवा से पिपरा गौतम कुआनो नदी के पास स्थित एक पीपल के पेड़ के पास नदी में फेंका था |
अभियुक्त के निशान देही पर पुलिस ने एक बार बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा मोहित यादव का एक एप्पल एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया |
यहां बताते 12 जून 24 को मोहित यादव उर्फ रत्नेश यादव पुत्र स्वर्गीय मुकेश यादव को पिकोरा दत्तू राय स्थित उसके किराए के कमरे से उसे मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया गया था |
इस मामले में मोहित यादव के मकान मालिक अविनाश के सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी |
इस मामले में अब तक 15 अभियुक्त जेल जा चुके हैं | एक अभियुक्त आज गिरफ्तार हुआ है शेष अभिक्तों की तलाश की जा रही है |
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के बताने के अनुसार पुलिस टीम एसडीआरएफ की टीम के साथ मोहित यादों के डेड बॉडी की तलाश कर रही है |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें..
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*