
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
अयोध्या से लेकर बस्ती तक पूरा हाईवे हुआ शिव मय
अयोध्या -बस्ती 1 अगस्त 24.
पवित्र सावन के महीने में त्रयोदशी के महाशिवरात्रि को भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर पवित्र सरयू नदी में स्नान कर अयोध्या स्थित भगवान शिव के मंदिर नागेश्वर नाथ में जल अर्पण कर अपने अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं जहां वह पहुंचकर शिव मंदिरों में 2 अगस्त को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे |
उसी क्रम में बस्ती जिले के लाखों कांवड़ियों द्वारा अयोध्या से जल भरकर जिले के पौराणिक भदेश्वर नाथ मंदिर 2 अगस्त त्रयोदशी महाशिवरात्रि को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे |
अयोध्या से लेकर बस्ती भदेसर नाथ मंदिर तक पूरा एन एच 28 हाईवे भक्तों के सैलाब से भगवय हो चुका है |
अयोध्या से जल भरकर पैदल बस्ती तक आने वाले कांवडियों में से जिसमें लाखों की संख्या में छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, युवक,युवतिया शामिल है वह गंतव्य तक पहुंच गए हैं या पहुंचने वाले हैं |
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट..
>जी.पी. दुबे द्वारा….
बचे हुए पैदल कांवड़िया भी आज देर रात तक बस्ती पहुंच जाएंगे |
वही बाइक द्वारा अयोध्या से जल लेकर बस्ती आने वाले कावड़ियों का जाता सुबह से अयोध्या पहुंचना चालू हो गया जिनकी संख्या दोपहर बाद बढ़ गई है | ऐसे कांवडिया शाम तक अयोध्या से जल लेकर निकलेंगे और देर समूह बस्ती पहुंचकर आज 12 रात के बाद भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे जिसका क्रम 2 अगस्त की शाम तक चलता रहेगा |
कांवड़ियों को रास्ते में कोई असुविधा या परेशानी ना हो उसके लिए प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल, आराम करने की जगह, दवा, पानी से लेकर खाने तक की व्यवस्था अनेक स्वयंसेवी संगठनों, श्रद्धालुओ के सहयोग से की गई है |
मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, आइजीआर के भारद्वाज,जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा भ्रमणशील होकर लगातार निरीक्षण का क्रम जारी है |
वही अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा अनवरत शिवालयों , हाईवे तथा पुलिस बल के प्वाइंटों पर दिन रात भ्रमण कर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है |

समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*


