बीच सड़क भाई ने बहन का गला दबाकर कर दी उसकी हत्या और लोग देखते रहे तमाशा

जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

लड़की के मौत का तमाशा देखते रहे लोग

मेरठ.
आनर किलिंग के चलते एक भाई ने सारे राह अपनी बहन का गला दबाकर मार डाला |
सड़क पर आते जाते लोग केवल तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे |
किसी ने यह नहीं सोचा कि लड़की को किसी तरह बचाया जाए |

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाई सड़क पर बहन को पटक कर उसका गला दबा कर बैठा है और लोग खड़े होकर उसके मौत का तमाशा देख रहे हैं |

खबरों के अनुसार अमरीशा नाम की लड़की हिंदू लड़के मोहित से प्यार करती थी और उसी के साथ शादी करना चाहती थी |

भाई यह नहीं चाहता था कि उसकी बहन एक हिंदू लड़के से शादी करें|

वहीं उसकी बहन मोहित से ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी |

इसी बात को लेकर भाई द्वारा बीच सड़क पर बहन के गला को तब तक दबाए रखा गया जब तक वह मर नहीं गई |

समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…

9721071175

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *