25 हजार रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी चढ़े एंटी करप्शन टीम के हाथ

जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

खंड शिक्षा अधिकारी 25 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

बांदा -उत्तर प्रदेश
लाखों रूपये सरकार से वेतन के साथ अन्य सुख सुविधा लेने वाले अधिकारियों का वेतन से पेट नहीं भरता वह जैसे ही मौका मिलता है रिश्वत लेने से नहीं चूकते |
सरकार की आंखों में धूल झोंक कर,सरकार के की किराए पर पानी फे रते हैं |रिश्वत लेते हैं यह और बदनाम हो जाती है सरकार..

ऐसा ही मामला बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र के पास रही गांव में जूनियर हाई स्कूल में तैनात शिक्षक देशबंधु रूपौलिया से बीआरसी नरैनी क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने उनसे उनके काम के एवज में रूपयो की डिमांड की थी |
जिससे परेशान होकर उक्त शिक्षक दिन एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा |
एंटी करप्शन टीम के सीओ अतुल कुमार के नेतृत्व में जाल बिछाया गया और योजना के तहत खंड शिक्षा अधिकारी को बुधवार 8 अगस्त शाम 6:00 बजे रुपए देने उक्त शिक्षक नरैनी आए |
उधर पहले से ही घात लगाकर बैठी एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार रुपए लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया |
टीम द्वारा उन्हें नजदीकी थाना क्षेत्र में ले जाया गया जहां पर देर शाम तक उनसे पूछताछ जारी रही |

इस मामले में उन्हें पकड़वाने वाले शिक्षक देशबंधु ने बताया कि 2022 में एबीएसए ने उनके खिलाफ फर्जी रिपोर्ट लगाकर उन्हें सस्पेंड करवा दिया था |
उनके सस्पेंशन के समय उनका एरियर बकाया पड़ा था,इसे निकालने के लिए ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उनसे 25 हजार रुपए मांगे जा रहे थे |

👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
जी.पी. दुबे ~97210 711 75

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *