जी.पी. दुबे
97210 711 75
लड़कों को फंसा कर करता था अप्राकृतिक सेक्स उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐठता था पैसे
मेरठ.
यह बेहद हैरान कर देने वाला मामला मेरठ जिले के सरधना तहसील के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है |
अजीत चौहान (37) पर आरोप है कि उसने गांव के लगभग 30 किशोरों और युवकों के साथ गंदा काम किया है,हालांकि, अभी तक पुलिस के सामने सिर्फ आए 5 पीड़ित ही आए हैं |
पीड़ितों ने दावा किया है कि आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाए और इन वीडियो काे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की वसूली की | आरोपी ने गांव में कमरे में सीसीटीवी लगाकर नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया | फिर इन वीडियो को दिखाकर पीड़ितों से पैसे ऐंठे |
पीड़ितों ने जब वीडियो वायरल होते देखे तो मामला उजागर हुआ |
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की | अजीत चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. |पीड़ितों और उनके परिजनों ने बताया कि अजीत ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया |एक महिला ने कहा कि उसके 18 वर्षीय बेटे के साथ भी यही हुआ |
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे के साथ भी आरोपी ने मारपीट की थी और उसे इस बारे में पहले नहीं बताया था |


