

जी. पी.दुबे
97210 711 75
और अब बंदे भारत को डिरेल करने की हुई साजिश
भारत के लोगों को दूर-दूर तक अपने गंतव्य तक ले जाने वाली रेल को सरकार अपग्रेड करती रहती है ताकि लोगों को अच्छी सुविधा मिले और वह समय से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके |
इसी इरादे से वंदे भारत की शुरुआत की गई जो प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ती इस ट्रेन में हवाई जहाज जैसी सुविधायें दी जाती हैं लेकिन कुछ लोग लगातार इसे बुरी नियत का शिकार बनाने में लगे हुए हैं |
जब से बंदे भारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया है तभी से इस देश के कुछ लोग वंदे भारत पर पत्थर फेंकना इसको तोड़ना आदि कृत करते चले आ रहे हैं |
मोदी से नफरत के चलते वह ट्रेन का करोड़ों का नुकसान करते ही हैं साथ ही ट्रेन में यात्रा कर रहे हजारों जिंदगियों को भी खतरे में डाल देते हैं |
इधर लगातार हो रहे ट्रेन दुर्घटनाओं के पीछे कुछ ना कुछ साजिश तो जरूर है
किसी क्रम में शनिवार को राजस्थान में वंदे भारत को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की गई |
हालांकि, साजिशकर्ताओं का खेल खराब हो गया और ट्रेन डिरेल नहीं हो पाई |
अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत के रूट में पटरिया पर सीमेंट के ब्लॉक्स रख दिए थे |
साजिश कर्ताओं को लगा था कि तेज रफ़्तार ट्रेन इससे टकरा कर पलट जाएगी |
हालांकि, ब्लॉक्स ट्रेन के आगे लगे कैटल गार्ड से टकरा कर रह गये और इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ |
पटरी से मिले सीमेंट के ब्लॉक्स
जिन ब्लॉक्स को पटरी पर रखा गया था, उसका इस्तेमाल फुटपाथ बनाने के लिए किया जाता है |
इस बात से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर ये ब्लॉक्स पटरी के ऊपर रखे थे लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोक कर हादसे से बचा लिया |
ट्रेन आठ मिनट तक वहां रुकी रही | इसके बाद जांच में सब कुछ सही पाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया |
घटना के बाद राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मामले की उच्च जांच की मांग की है |
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जानी चाहिए |
अगर ये हादसा हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी रेलवे के माथे पर ठोंक दी जाती. उन्होंने रेलवे पटरियों की सुरक्षा को भी पुख्ता करने की मांग की है |
बता दें कि बीते कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां पटरी पर इस तरह की हरकतें की जा रही हैं |



