
यात्री ने एयर होस्टेस के साथ की छेड़छाड़, कहा इतना पैसा देने के बाद क्या थोड़ा मजा नहीं ले सकते
वाराणसी.
वाराणसी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें हवाई जहाज में बैठे एक यात्री ने एयर होस्टेस के जाघों को पड़कर मसल दिया |
यात्री मोहम्मद अदनान ने 28 वर्षीय एयर होस्टेस की जांघो को पकड़कर मसल दिया और पकड़े जाने पर हंगामा करने लगा कि इतना पैसा देने के बाद क्या थोड़ा मज़ा भी नहीं लें सकते |
मामला बनारस के बाबतपुर हवाई अड्डे का है…
जहाँ अदनान नाम के एक शख्स ने फ़लाइट में बैठते ही आती जाती फ्लाइट की क्रू मेंबर की जांघो पर हाथ रगड़ना स्टार्ट कर दिया |
एयर होस्टेस में जब मना किया तो अदनान उनसे बदतमीजी करने लगा | तो उन्होंने एयरपोर्ट सिक्योरिटी बुलवाकर अदनान को फ्लाइट से उतरवाया |
फिलहाल फूलपुर थाने की पुलिस अदनान को लें गयी है |


