
राजस्थान में फिर एक बार रेल को डिरेल करने की हुई कोशिश
राजस्थान में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश हुई है |
अभी 4 दिन पहले 25 अगस्त को वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतरने के लिए ट्रैक पर सीमेंट के स्क्रेप रखे मिले थे | जो ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई थी |

ताजा मामला कोटा -बीना रेलखंड पर चचौड़ा गांव कहां है जहां बुधवार की रात 9:00 एक मालगाड़ी ट्रेन जा रही थी साजिश के तहत पटरी पर एक टूटी मोटरसाइकिल फेंक दी गई थी जो ट्रेन के स्क्रेप से टकराई और ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से मालगाड़ी पटरी से उतरने से बच गई |

यह रेलवे के खिलाफ साजिश है या आतंकवादी घटना है जो भारतीय रेलवे को नुकसान पहुंचाने के लिए और लोगों में दहशत पैदा करने के लिए की जा रही है
अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कट्टरपंथी ~फरहतुल्लाह- जिसका नाम हाई प्रोफाइल बम धमाकों से जुड़ा हुआ है वीडियो में यह कहते हुए पाया गया कि देशभर में ट्रेन पर हमले शुरू कर दो, ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश करो, प्रेशर कुकर का प्रयोग ट्रेन के अंदर बम धमाका करो, पेट्रोलियम पाइप लाइन में में धमाका करो, हिंदू नेताओं की हत्या करो
देश में हो रही ट्रेन दुर्घटनाएं कहीं इन्हीं कट्टरपंथीयों की साजिश का एक हिस्सा तो नहीं है
बहरहाल फरहतुल्लाह जाँच एजेंसियों के राडार पर चल रहा है

