पापा मुझे बचा लो….?

पापा मुझे बचा लो

बांदा.
जिले मेटोध नगर पंचायत के गोयरा मुगली रहने वाली शहजादी को 21 सितंबर को दुबई में फांसी दे दी जाएगी |

शहजादी के ऊपर 4 माह की बच्ची की हत्या का आरोप है |

अब परिजनों ने शहजादी की फांसी रुकवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है |

परिजनों का कहना है कि उसकी बच्ची को झूठे हत्या के केस में फसाया गया है |

परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी शहजादी ने परिजनों को खुद फोन पर इसकी जानकारी दी है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन आते ही शहजादी फूट-फूट कर रोने लगी उसने अपने पिता से कहा पापा मुझे बचा लो 20 दिन बाद मुझे फांसी पर लटका दिया जाएगा | शहजादी ने फोन पर अपने माता-पिता को बताया कि जेल में कुछ गार्ड उसके पास आए थे और उन्होंने उसे बताया कि 21 सितंबर को तुम्हें फांसी दी जाएगी | उसने बताया कि गार्ड ने कहा कि तुम्हें सरकार ने तीन फोन करने की अनुमति दी है तुम जिसे चाहे फोन कर सकती हो |

शहजादी हत्या के आरोप में दुबई के अबूधाबी जेल में बंद है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *