
2 साल तक शादी का वादा कर लेते रहा मजा, अब कह रहा है कि…
अमरोहा.
थाना कोतवाली क्षेत्र मैं एक ऐसा मामला सामने आया है जहां प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने का वादा 2 साल तक प्रेमिका का ऑन शोषण करते रहा और अब शादी के लिए मना कर दिया |

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी के चाचा ने भी उसका यौन शोषण किया है और अब उसके रिश्तेदार की नजर उसे पर है |
उसने आरोप लगाया है कि अमरोहा पुलिस इस मामले पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है |
वीरता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें उसने कहा है कि मेरे साथ गलत हुआ है मुझे आपकी मदद चाहिए
उसने कहा है कि अमरोहा में रहने वाले नजम नाम के लड़के ने मुझे प्रेम में फंसा कर शादी करने का वादा कर धोखा दिया वह मेरे साथ 2 साल तक रहा और जब मैं उससे शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया |

लड़की ने कहा है कि मैंने यह बात अपने माता-पिता को बताई तो उन्होंने उस लड़की से कहा तो उसने शादी के लिए हां कर दी और मेरी उसके साथ सगाई हो गई |
लड़की ने आरोप लगाया है कि मेरे माता-पिता बहुत अमीर नहीं है लेकिन उन्होंने जो कुछ भी दिया वह उसके घर वालों को पसंद नहीं आया |
वीरता का कहना है कि इसी बीच लड़के वालों की एक रिश्तेदार की गन्दी नजर उस पर पड़ गई और उसने कहा की नजम को जो कुछ भी चाहिए उसके लिए मैं तुम्हारे घर वालों का लोन करवा दे रहा हूं उससे सब कुछ दे देना |
लोन के बहाने उसे रिश्तेदार ने उसका आधार कार्ड घर जमीन के कागजात ले लिए उसके बाद वह पीड़िता से शादी के लिए दबाव बनाने लगा जबकि उसके चार बच्चे हैं |
