जी.पी.दुबे
घर में सो रही युवती को तमंचा दिखाकर उठा ले गए गन्ने के खेत में
अमरोहा 30 सितंबर 24.
अमरोहा से ऐसा मामला सामने आया है जहां रात में युवति अपने घर में सो रही थी |
रात में 3 लोग घर में आए और उसे तमंचा दिखाकर उठा लिया और उसे लेकर गन्ने के खेत में चले गए जहां पर उसका हाथ पैर बांधकर, मुंह पर कपड़ा लपेटकर उसके साथ गैंगरेप किया |
किसी को बताने या पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वहीं उसी हालत में छोड़कर वह लोग भाग गए |
जब वह घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने उसे खोजना चालू किया |
परिजनों को वह सुबह 5 बजे गन्ने के खेत में उसी हालत में मिली |
परिजनों द्वारा जब उसका हाथ पैरों मुंह पर बधा कपड़ा खोला गया तो उसने सारी बात अपनी परिजनों से बताई |
प्राप्त समाचार के अनुसार पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के गांव का है | युवती के पिता की मौत हो चुकी है और उसका छोटा एक भाई है |
युवती ने बताया कि 26 सितंबर की रात घर में जब वह सो रही थी,तो रात लगभग 1 बजे गांव के तीन युवक आए और उसे तमंचा दिखाकर खेत में ले गए |
वहां ले जाने के बाद उन्होंने हाथ पैर बांधकर मुंह पर भी कपड़ा लपेट दिया और तीनों द्वारा बलात्कार किया गया |
परिजनों द्वारा इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई |