
Gyan Prakash Dubey
महिला ने दूसरी शादी में बाधा बनी 5 साल की बेटी को मार डाला
दिल्ली 23 नवंबर 24.
नेपाल की रहने वाली महिला ने अपनी दूसरी शादी में बाधा बन रही 5 साल की लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी | और उसके बाद उसकी लाश को लेकर अस्पताल पहुंची | जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित करते हुए शक के आधार पर पुलिस बुला लिया |
पुलिस जब पहुंची तो उसने देखा कि लड़की के गले पर निशान बने हुए थे |
इसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू कर दी |
पुलिस के पूछताछ में महिला बार-बार अपना बयान बदल रही थी |
पुलिस ने जब कड़ाई की तो उसने अपने 5 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या की बात स्वीकार कर ली |
पुलिस के पूछताछ में महिला ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है और अपने पहले पति से झगड़े चलते वह हिमाचल प्रदेश में अपने रिश्तेदार के घर रह रही थी |
वहां उसके रिश्तेदार ने बच्ची के साथ यौन शोषण किया |
हिमाचल प्रदेश में रहने के दौरान ही इंस्टाग्राम पर दिल्ली के वजीरपुर में रहने वाले राहुल के संपर्क में आई |
वह उसके साथ शादी करना चाहती थी | उसके बाद महिला बेटी के साथ दिल्ली आई | महिला के साथ बच्ची होने की वजह से राहुल के परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया |
शादी करने के लिए महिला ने अपनी बेटी को हुई रास्ते से हटा दिया |
शुरुआती जांच में पता चला कि महिला अपनी बेटी की हत्या करने के बाद उसके लाश के साथ तीन घंटे तक कमरे में बैठी रही | पहले वह उसकी लाश को कहीं ठिकाने लगा कर सोचती रही लेकिन पकड़ी जाने की दर से वह लाश को लेकर अस्पताल पहुंची ताकि पुलिस कार्यवाही से बच सके |
पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करते हुए इस मामले पर भी जांच कर रही है कि वारदात को महिला ने अकेले अंजाम दिया है या कोई और भी शामिल है|
पुलिस ने महिला के मोबाइल कब्जे में लेते हुए महिला के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी कब्जे में लिया है |



