ट्रेन के टॉयलेट में युवक ने फांसी लगा किया सुसाइड

Gyan Prakash Dubey

ट्रेन के टायलेट में युवक नें फांसी लगाई

भिलाई 29 नवंबर 24.
एक युवक नें इंटरसिटी के टायलेट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली |
युवक की लाश महाराष्ट्र के गोदिया रेलवे स्टेशन से बरामद हुई |
जानकारी के मुताबिक मामला भिलाई के हाऊसिंग बोर्ड प्रधानमंत्री आवास इलाके का है |
जहाँ के रहने जगबंधु साहू ऊर्फ जग्गू का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था | वह उसके साथ शादी करना चाहता था | दोनों पिछले 4 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे |
इसी बीच लड़की के परिवार वालों नें उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी |

जग्गू के मामा जगन्नाथ दलाई ने बताया कि उसके बाद लड़की जग्गू और अपनी मंगेतर दोनों से संपर्क में थी |

जग्गू को जब उसकी शादी की बात पता चली तो उसने लड़की से अपना रिश्ता तोड़ दिया | इसके बाद लड़की जग्गू से शादी करने के जिद पर अड़ गई |
लड़की जग्गू को ब्लैकमेल करने लगी और धमकी देने लगी कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी | वह जग्गू के घर जाकर भी हंगामा कर चुकी थी |
इस बीच जग्गू पुलिस भारती का फिजिकल पास कर चुका था और उसे लिखित परीक्षा में बैठना था| लड़की ने धमकी दिया कि अगर वह शादी नहीं करेगा तो वह किसकी पुलिस में शिकायत कर देगी और उसकी नौकरी कभी नहीं लग पाएगी |

मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि जग्गू की प्रेमिका उसे पर शादी का दबाव बना रही थी | शादी न करने पर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाने की भी धमकी दे रही थी | इससे परेशान होकर जग्गू ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली |
जग्गू ने सुसाइड के पहले अपने एक दोस्त के मोबाइल पर वॉइस मैसेज भेजा था जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके तीन दोस्तों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *