
जी.पी.दुबे
97210 711 75
दबंग से परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
बस्ती 17 दिसंबर 24.
दबंग से परेशान होकर पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है |
पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता शीला पत्नी राम सवारी निवासी अहिरौला थाना सोनहा बस्ती ने कहा है कि 14 दिसंबर 24 की शाम लगभग 7:00 बजे बच्चों में हुए विवाद को लेकर गांव के ही प्रिंस कुमार पुत्र शिवपूजन, पूजन पुत्र रामकुमार, उनके रिश्तेदार वीरेंद्र यादव तथा उनके साथी लोग मेरे घर पर चढ़ आये तथा गालियां देते हुए कुल्हाड़ी लोहे की राड और डंडे से घर में रखी हुई सामान को तोड़ने फोड़ने लगे |
शोर गुल सुनकर वीरता के देवर भल्लू यादव, जेठ उदय राज यादव, उर्मिला देवी सूर्यमती देवी मुल्तरी पत्नी उदय राज, अनीता यादव पत्नी राजू, बचाने के लिए आए | प्रिंस आदि नें उन्हें भी मारा पीटा | साथ ही अनीता कोलकाता सटकर अश्लील हरकत करने लगे और कपड़ा फाड़ दिया|
जिला ने आरोप लगाया है कि उन लोगों के द्वारा अलमारी तोड़कर उसमें से मंगलसूत्र,सोने की चैन तथा अन्य जोरात सहित 40 हजार रुपए लूट लिए |
शीला ने कहा कि घटना की सूचना उन्होंने डायल 112 पर दिया |
के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर चोट की वजह से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर भेजा |
पीड़िता द्वारा थाने पर भी तहरीर दिया गया |
पीड़िता का आरोप है कि थाने पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है| लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए नई सीरीज से उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किया जाए |
मामला सोनहा थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव का है | जहां दो पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर 14 दिसंबर की शाम मारपीट हुई थी |

