
Gyan Prakash Dubey
हरदोई: 6 बच्चों की मां भिखारी के साथ हुई फरार, पुलिस कर रही जांच
हरदोई 7 जनवरी 25.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 6 बच्चों की मां एक भिखारी के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भिखारी से बढ़ी नजदीकियां, फिर घर छोड़कर हुई फरार
मामला हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित पति राजू ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी अक्सर घर पर भीख मांगने आने वाले नन्हे पंडित नामक भिखारी से बातचीत किया करती थी। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं, जिसके बाद पत्नी भिखारी के साथ फरार हो गई।
घर के पैसे लेकर हुई गायब
पति राजू के अनुसार, उसकी पत्नी घर में रखे पैसे भी अपने साथ ले गई, जो भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए थे। घटना के दिन पत्नी ने बाजार जाने की बात कहकर घर छोड़ा था, लेकिन वह अब तक वापस नहीं लौटी।
हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पति की शिकायत पर भिखारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार महिला व भिखारी की तलाश जारी है।
NGV PRAKASH NEWS

