
ग्वालियर में पिता ने बेटी की हत्या, शादी से पहले सनसनीखेज वारदात
ग्वालियर।
शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। 20 वर्षीय तनु गुर्जर की शादी 18 जनवरी को तय थी, लेकिन अपनी मर्जी के खिलाफ हो रही इस शादी को लेकर घर में तनाव बना हुआ था। इसी विवाद के दौरान पिता महेश गुर्जर ने गुस्से में अपनी बेटी को गोली मार दी।
विवाद के बीच चली गोली, आरोपी
गिरफ्तार
घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की है। मंगलवार की रात, जब शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, तभी पिता महेश ने बेटी तनु के चेहरे पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना में शामिल मृतका का चचेरा भाई राहुल फरार हो गया।
हत्यारे पिता ने कट्टा लहराते हुए मचाया आतंक
हत्या के बाद महेश गुर्जर ने भागने की बजाय कट्टा लहराते हुए डर का माहौल बना दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे उसे काबू में किया। बताया जा रहा है कि महेश सिंह हाईवे पर ढाबा संचालित करता है।
शादी की रस्में छोड़ मातम में बदला घर
जिस घर में शादी की रस्में शुरू होनी थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है।
NGV PRAKASH NEWS
