कौशांबी की सोसाइटी में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, संचालिका और ग्राहक गिरफ्तार
गाजियाबाद 21 जनवरी 25.
गाजियाबाद के कौशांबी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सोसाइटी के फ्लैट में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर रैकेट की संचालिका और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें जबरन इस धंधे में धकेला गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
गाजियाबाद पुलिस को वैशाली सेक्टर-4 की एक सोसाइटी में देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी। अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। जांच में पता चला कि एक महिला ने फ्लैट किराये पर लेकर लंबे समय से देह व्यापार का संचालन कर रही थी। हैरानी की बात यह है कि रैकेट की संचालिका का भी उसी सोसाइटी में खुद का फ्लैट है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बादलपुर निवासी ग्राहक सुमित पुत्र ऋषीपाल को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं, मौके से चार महिलाओं को भी बरामद किया गया, जिन्होंने बताया कि उन्हें ब्लैकमेल कर इस गंदे धंधे में लाया गया।
कैसे होती थी बुकिंग?
डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि छापेमारी में पुलिस को दो मोबाइल फोन मिले हैं। इन फोनों का इस्तेमाल ग्राहकों की बुकिंग के लिए किया जाता था। ग्राहकों को महिलाओं की तस्वीरें भेजकर सौदे तय किए जाते थे। रैकेट संचालिका ने सोसाइटी के फ्लैट को सुरक्षित स्थान समझकर अपना ठिकाना बनाया था।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जांच में यह बात सामने आई कि रैकेट चलाने वाली महिला का पति बेरोजगार है, जिसके चलते वह इस अवैध धंधे में शामिल हुई। पुलिस ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है और मामले में अभी पूछताछ जारी है।
NGV PRAKASH NEWS