महाकुंभ से लौटने का बहाना, पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप
जबलपुर, 21 जनवरी 2025
जबलपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुहार नदी के पास दो लग्जरी कारों से 66 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी आरोपी सिहोरा तहसील के रहने वाले हैं और उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर इसे मध्य प्रदेश में सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, सरगना सत्यकला खरे अंतरराज्यीय गांजा तस्कर खिलावन लोधी के लिए काम करती थी। सत्यकला ने अपनी गैंग में महिलाओं और पुरुषों को शामिल कर रखा था। आरोपियों का प्लान था कि उड़ीसा से गांजा लाकर कटंगी निवासी खिलावन लोधी को सौंपा जाए।
क्राइम ब्रांच एएसपी प्रदीप शेंडे को मुखबिर से जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ पासिंग की दो कारों में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। पुलिस को शक न हो, इसलिए तस्करों ने महिलाओं को कार की अगली सीटों पर बैठा रखा था। एएसपी ने तुरंत मझौली थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई और सुहार नदी के पास चेकिंग शुरू कर दी।
जैसे ही व्हाइट एक्सयूवी और स्विफ्ट कार चेकिंग पॉइंट पर पहुंची, पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोक लिया। पुलिस को रोकने पर कार में बैठी महिलाओं ने कहा कि वे प्रयागराज में कुंभ स्नान करके लौट रही हैं। सत्यकला ने महिलाओं को अपनी बहन और बेटी बताया, जबकि अन्य लोगों को रिश्तेदार बताकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की।
पुलिस ने जब गाड़ियों की तलाशी ली तो एक्सयूवी से 27 पैकेट और स्विफ्ट कार से 43 पैकेट गांजा बरामद हुआ। कुल 66 किलो 690 ग्राम गांजा, 6 मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किए गए। बरामद गांजे की बाजार में कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने सत्यकला खरे, कंचन ठाकुर, ममता बर्मन उर्फ मुन्नी, सौरभ खरे, सोनू बर्मन, लखन बर्मन और दीपक लोधी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों कारें तस्कर खिलावन सिंह लोधी की हैं। दोनों गाड़ियां दूसरों के नाम पर खरीदी गई थीं और उड़ीसा से गांजे की खेप लाने के लिए इस्तेमाल की जाती थीं।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और गांजा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है। इस मामले ने अंतरराज्यीय तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
NGV PRAKASH NEWS