कोर्ट मैरिज करने आई दुल्हन साढ़े तीन लाख के गहनों के साथ फरार, दूल्हे को लगाया बड़ा झांसा
हरदोई 21 जनवरी 25.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक लुटेरी दुल्हन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर कोर्ट मैरिज के बहाने एक युवती दूल्हे और उसके परिवार से साढ़े तीन लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद दूल्हे के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह घटना हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता के साथ घटी। नीरज अविवाहित हैं, और उनके परिवार वाले उनकी शादी के लिए चिंतित थे। इसी बीच पड़ोसी गांव बेहटी चिरागपुर के बाबा प्रमोद ने नीरज को शादी के लिए एक युवती से मिलवाया। युवती शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली थी। फोटो देखने और फोन पर एक महीने की बातचीत के बाद शादी तय हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
20 जनवरी को कोर्ट मैरिज के लिए नीरज और युवती को कोर्ट परिसर जाना था। शादी से पहले नीरज ने एक मंदिर में युवती को साढ़े तीन लाख रुपए की ज्वेलरी पहनाई। इसके बाद दुल्हन को लेकर सभी लोग कोर्ट पहुंचे। लेकिन कोर्ट परिसर में शादी से ठीक पहले दुल्हन अपने परिजनों और बाबा प्रमोद के साथ फरार हो गई।
नीरज और उनके परिवार ने काफी देर तक दुल्हन का इंतजार किया, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। ठगी का एहसास होते ही परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लुटेरी दुल्हन का गिरोह सक्रिय
पुलिस का कहना है कि यह घटना किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है, जो शादी का झांसा देकर लोगों को ठगता है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों हैं।
NGV PRAKASH NEWS