
युवक को पोल से बांधकर जिंदा जलाया, भाभी और बेटे पर हत्या का आरोप
मुजफ्फरपुर, बिहार – जिले के मुरौल प्रखंड के पिलखी गजबति गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीन विवाद में गुरुवार देर रात 35 वर्षीय युवक सुधीर दुबे की बेरहमी से पिटाई के बाद उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया।
सुधीर की भाभी नीतू देवी, उनके बेटे और अन्य सहयोगियों ने युवक को पोल से बांधकर पीटा और फिर उसके शरीर पर थिनर डालकर आग लगा दी। पुलिस ने घटनास्थल से अधजला शव बरामद किया।
पुलिस की कार्रवाई
सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मृतक के पिता रामचंद्र दुबे की शिकायत पर नीतू देवी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
जमीन विवाद बना मौत की वजह
मृतक सुधीर दुबे की पत्नी की चार साल पहले मौत हो चुकी थी और उसकी कोई संतान नहीं थी। हाल ही में सुधीर ने अपनी 8 कट्ठा जमीन बेची थी, जिसका विरोध उसकी भाभी और भतीजे ने किया। इसी विवाद के चलते हत्या की यह घटना हुई।
ग्रामीणों की गवाही
ग्रामीणों के मुताबिक, सुधीर आग बुझाने के लिए चिल्लाता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उसकी चीखें पूरे गांव में गूंजती रहीं।
अधिकारियों का बयान
मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि इस हत्याकांड में एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
परिवार का आरोप
सुधीर के पिता रामचंद्र दुबे ने कहा कि जमीन हड़पने की नीयत से उनकी छोटी बहू और पोते ने इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया।
NGV PRAKASH NEWS
