
दुबौलिया पुलिस पर गंभीर आरोप: महिला अपराधों में नहीं होती कार्रवाई, पीड़िता से जबरन कराया गया सुलहनामा
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के दावों की पोल खोलते हुए, पीड़िताओं को न्याय दिलाने के बजाय पुलिस मामले दबाने में जुटी दिख रही है। महिला हेल्प डेस्क होने के बावजूद, थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह और महिला हेल्प डेस्क प्रभारी महिला अपराधों में कार्रवाई करने में रुचि नहीं लेते।
पीड़िता के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती को सिकटा निवासी आदित्य चौधरी (पुत्र मुन्नू) ने इंस्टाग्राम पर प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर कई महीनों तक संबंध बनाए, एक महीने तक उसे अपने घर सिकटा में रखा और वन विहार, मेला जैसी जगहों पर घुमाया। आरोप है कि युवक ने दो बार गर्भनिरोधक गोलियां देकर युवती का गर्भपात भी करवाया। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो आदित्य चौधरी ने उसे मारपीट कर भगा दिया।
मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रभारी क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था, लेकिन जल्द ही जांच कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा
NGV PRAKASH NEWS

