
महाशिवरात्रि पर मंदिर नहीं ले गए मां-बाप, 11 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर दी जान
सोनभद्र, 26 फरवरी 2025 | NGV PRAKASH NEWS
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा गांव में महाशिवरात्रि के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई। मंदिर नहीं ले जाने पर 11 वर्षीय सुदामा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बाइक से मंदिर नहीं ले जाने पर बच्चा हुआ नाराज
चागा गांव के जगन्नाथ अपनी पत्नी और सात साल की बेटी के साथ शिव मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उनके बेटे सुदामा ने भी मंदिर जाने की जिद की, लेकिन बाइक पर तीन से ज्यादा सवारी होने के कारण पिता ने उसे मना कर दिया और पत्नी-बेटी के साथ मंदिर चले गए।
मंदिर नहीं ले जाने से सुदामा बेहद नाराज हो गया। माता-पिता के जाते ही उसने बड़ेर में लगे वायर को गले में लपेटकर फांसी लगा ली।
मंदिर से लौटे माता-पिता, बेटे का शव देख फूट पड़ा रोना
शाम करीब तीन बजे जब जगन्नाथ अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर लौटे तो उन्होंने देखा कि सुदामा फांसी के फंदे से लटका हुआ था। तुरंत उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता बदहवास हो गए और पूरे घर में चीख-पुकार मच गई।
गांव में शोक, पुलिस कर रही जांच
घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौकी प्रभारी लीलासी शिव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 11 साल के बच्चे के मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आना बेहद चिंताजनक है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
NGV PRAKASH NEWS

