
बजरंग दल ने क्लबों में देर रात की जांच, नाबालिकों को पकड़ा, एसएसपी को सौंपेंगे ज्ञापन
मेघा तिवारी | छत्तीसगढ़
रायपुर। राजधानी में देर रात तक क्लबों में शराब परोसने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हाइपर क्लब सहित सामरिक ग्रीन स्थित पियानो प्रोजेक्ट व होटल शीतल स्थित जूक क्लब की आकस्मिक जांच की। इस दौरान क्लबों में नाबालिकों को भी पकड़ा गया।
जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी एवं गौ रक्षक तनय लूनिया ने बताया कि राजधानी में पुलिस की शह पर क्लब मालिक देर रात तक अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं, जिससे युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस क्लब संचालकों पर कार्रवाई करने की बजाय आम जनता को परेशान कर रही है। शनिवार देर रात की गई जांच में बड़ी संख्या में युवा 12 बजे के बाद भी शराब का सेवन करते पाए गए। इसके अलावा किसी भी क्लब में मेटल डिटेक्टर की सुविधा नहीं थी, जिससे अवैध हथियार अंदर पहुंचने की आशंका है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले भी क्लब परिसरों में गोलीकांड जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन बड़ी पार्टियों में तस्करों के नेटवर्क के जरिए युवाओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं, और पुलिस इस पर जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है।
इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल अब एसएसपी रायपुर को ज्ञापन सौंपेगा और क्लब संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। साथ ही, सभी क्लबों में सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता और निर्धारित समय पर क्लब बंद कराने की मांग की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
