
वर्दी की धौंस दिखाना पड़ा महंगा, AC कोच में बिना टिकट सफर कर रही थी कॉन्स्टेबल की पत्नी
इंडियन रेलवे को हर साल बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ता है। इस कारण अब ट्रेनों में सख्त चेकिंग की जाती है, और बिना टिकट पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाता है। आमतौर पर आम लोग स्लीपर या जनरल कोच में बिना टिकट चढ़ जाते हैं, लेकिन कोटा में एक पुलिस कॉन्स्टेबल सेकंड एसी में अपनी पत्नी को मुफ्त यात्रा करवाने की कोशिश में पकड़ा गया।
घटना 10 मार्च की है, जब ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस में जीआरपी नई दिल्ली के कॉन्स्टेबल एम.के. मीणा अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। उनके पास टिकट था, लेकिन उनकी पत्नी बिना टिकट यात्रा कर रही थी। जब टीटीई राकेश कुमार ने टिकट मांगा, तो कॉन्स्टेबल वर्दी की धौंस जमाने लगा और बहस करने लगा। ट्रेन में हुई इस झड़प की वजह से कोच में गहमागहमी का माहौल बन गया।
टीटीई ने सख्ती दिखाते हुए कॉन्स्टेबल की पत्नी का ₹530 का चालान काटा और उसे स्लीपर कोच में भेज दिया। जब टीटीई ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो कॉन्स्टेबल ने उसे धमकाने की भी कोशिश की।
इस मामले में ट्रेन स्टाफ ने आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी।
NGV PRAKASH NEWS
