
जी.पी.दुबे
97210 711 75
बस्ती 25 मार्च 25.
दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय बालक की आज शाम अज्ञात करणो से मृत्यु हो गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवक को पुलिस ने मारा जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई |
सूचना के अनुसार नाबालिक आदर्श उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय निवासी उभाई थाना दुबौलिया बस्ती को सुरती खाने के लिए हुए विवाद के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए ले गई और उसे मारा पीटा और जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया |
घर पहुंचने पर तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया |
कथित रूप से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई | वहां से परिजनों द्वारा उसे दोबारा स्वास्थ्य केंद्र ह्ररैया लाया गया |
जहां पर क्षेत्राधिकारी ह्ररैया संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया जितेंद्र कुमार सिंह तथा प्रशासन अधिकारी भी पहुंचे |
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी चंद्रमणि पांडे सुदामा भी मौजूद |
👉 इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया जितेंद्र सिंह से दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मारपीट के मामले में वह थाने आया था और दोपहर में अपनी मां के साथ घर गया | शाम लगभग 7:30 बजे तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ह्ररैया लाया गया |
उन्होंने कहा कि बालक के साथ पुलिस द्वारा मारने पीटने की बात निराधार है | उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा परिजनों से पीएम करने की बात कही जा रही है, यदि उसमें मारपीट का निशान मिलता है तो वह जो चाहे कार्यवाही कर सकते हैं |
समाचार लिखे जाने तक( रात्रि 10:00 बजे ) पुलिस और प्रशासन तथा मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के साथ वार्ता जारी है |
👉 उपरोक्त समाचार सूत्रों द्वारा मिली जानकारी पर आधारित |
NGV PRAKASH NEWS
👉 अग्रिम जानकारी मिलने पर समाचार को अपडेट किया जाएगा |
👉 सूत्रों के अनुसार हल्का सिपाही द्वारा ₹5000 की रिश्वत मांगी गई, ना दे पाने पर किशोर की जमकर पिटाई कर दी गई…
👉 प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी सदर मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया |
