
अटल प्रेक्षा गृह में कृषक प्रदर्शनी, बजाज चीनी मिल का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
बस्ती: 25 मार्च 25.
अटल प्रेक्षा गृह में आज कृषक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बजाज चीनी मिल, रुधौली (बस्ती) के सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे द्वारा चीनी मिल का स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल में किसानों को मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। स्टॉल पर जंगली पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए दवाएं, नीलगिरी दवा, कोराजन और गन्ना कटर मशीन प्रदर्शित की गईं।
बजाज चीनी मिल का स्टॉल पूरे प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना रहा। खासतौर पर 19 फुट लंबी गन्ना प्रजाति 15023 ने सभी का ध्यान खींचा। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री आशीष पटेल, जिला अधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एसडीएम सदर बस्ती शत्रुघ्न पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी तेजपाल चौहान और जिला मुख्य विकास अधिकारी बस्ती, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने चीनी मिल के इस प्रयास की सराहना की और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी में उपस्थित किसान गन्ना प्रजाति 15023 से काफी प्रभावित नजर आए। इस अवसर पर किसानों को चीनी मिल की नई तकनीकों और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
NGV PRAKASH NEWS
