
बरेली: सुहागरात पर दुल्हन का हंगामा, दूल्हे से कहा— “मुझे छुआ तो जहर खा लूंगी”
बरेली, 3 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादीशुदा जोड़े की सुहागरात तब हंगामे में बदल गई जब दुल्हन ने अपने दूल्हे को साफ-साफ धमकी दे दी। जैसे ही दूल्हा कमरे में दाखिल हुआ, दुल्हन ने दो टूक शब्दों में कहा— “मुझे छुआ तो जहर खा लूंगी।” यह सुनते ही दूल्हे के होश उड़ गए और वह अवाक रह गया।
परिवार के समझाने पर भी नहीं मानी दुल्हन
यह मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जनवरी में उसका निकाह हुआ था और शादी का माहौल खुशी से भरा हुआ था। लेकिन सुहागरात पर जैसे ही वह कमरे में गया, उसकी नई नवेली दुल्हन ने दूरी बना ली और धमकाने लगी। उसने कहा कि यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई और वह किसी और से प्यार करती है।
युवक के मुताबिक, उसने अपनी पत्नी को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। जब इस घटना की जानकारी परिवार वालों को मिली, तो उन्होंने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने उल्टा जेल भिजवाने की धमकी दे दी।
तीन महीने तक पति को दूर रखा, फिर दी गंभीर धमकी
युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने तीन महीने तक उसे अपने पास फटकने भी नहीं दिया। जब भी वह पास जाने की कोशिश करता, वह धमकाती कि वह उसे छोड़ दे वरना गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इतना ही नहीं, उसने दूल्हे को धमकी दी कि अगर उसने जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की, तो वह उसके पिता पर छेड़खानी का आरोप लगाकर उन्हें जेल भिजवा देगी।
युवक ने यह भी बताया कि उसकी मां दिल की मरीज हैं और घर में पहले से तनाव का माहौल था। अब उसने अपनी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS

