
Gyan Prakash Dubey
थाना छावनी पुलिस व आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई, 138.5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
बस्ती, 3 अप्रैल 2025 – थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार किया।
चौकी प्रभारी विक्रमजोत श्री रितेश कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक श्री अंगद कुमार गौड़ की टीम के साथ पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के उत्पादन और बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए दबिश दी। सोशल मीडिया पर मिली शिकायत के आधार पर चौकी विक्रमजोत मांझा क्षेत्र में छापेमारी की गई, जिसमें 77 पाउच (कुल 138.5 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
इसके अलावा, एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की TVS अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसे अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
