किन्नर के प्यार में डूबा युवक पहुंचा एस पी के पास : मामला सुन एसपी भी रह गये हैरान


किन्नर प्रेमिका के लिए रची लूट की झूठी कहानी, 6 गिरफ्तार
फतेहपुर से NGV PRAKASH NEWS की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवक ने किन्नर प्रेमिका के प्यार में इस कदर दीवानगी दिखाई कि लूट की झूठी साजिश रच डाली। पुलिस की जांच में मामला खुलते ही खुद युवक सहित छह लोग गिरफ्तार कर लिए गए।

किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी सूरज दीक्षित रामलीला और डांस प्रोग्राम का ठेका लेने का काम करता है। इसी दौरान उसकी दोस्ती किन्नर परी उर्फ अनुज से हो गई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। परी के साथ गाजीपुर जिले की किन्नर ट्विंकल उर्फ डब्लू भी काम करती थी, जिसे पैसों की जरूरत थी। इसके चलते सूरज ने एक सप्ताह पहले लूट की साजिश रची।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सूरज 40 ग्राम सोने और 720 ग्राम चांदी के आभूषण लेकर फतेहपुर शहर पहुंचा। योजना के मुताबिक, उसने अपने गांव के शिवांश मिश्रा को बुलाकर जेवर बेचने को दिए और बाकी बैग किन्नर प्रेमिका परी के पास रखवा दिया। शिवांश ने एक अज्ञात महिला की मदद से कुछ जेवर एक ज्वेलर को बेचे और बदले में मिले 1.80 लाख रुपये सूरज को दे दिए।

इन रुपयों में से डेढ़ लाख रुपये किन्नर राधिका उर्फ आदित्य को दिए गए, जो उसे किन्नर ट्विंकल के गाजीपुर स्थित गांव पहुंचाने वाली थी। शेष 30 हजार रुपये सूरज ने अपने पास रख लिए।

झूठी कहानी का हुआ भंडाफोड़

शाम करीब छह बजे सूरज थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा गांव के पास पहुंचा और पुलिस को लूट की सूचना दी। उसने दावा किया कि बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया जिसमें सोना-चांदी था। एसपी धवल जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और गहन पूछताछ शुरू की।

जब पुलिस को सूरज की कहानी पर शक हुआ तो सर्विलांस और एसओजी टीम को जांच में लगाया गया। जांच में सामने आया कि लूट की कहानी पूरी तरह फर्जी थी और इसके पीछे किन्नर प्रेमिका के लिए रची गई साजिश थी।

छह आरोपी गिरफ्तार, जेवरात बरामद

पुलिस ने सूरज दीक्षित, उसकी प्रेमिका किन्नर परी उर्फ अनुज, शिवांश मिश्रा, अमित सोनी, किन्नर राधिका उर्फ आदित्य और छवि उर्फ जीशान को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 40 ग्राम सोने और 720 ग्राम चांदी के जेवर, 1.80 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *