अब विधायक को 20 लाख रुपए घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा…


अब विधायक भी घूस लेते पकड़े जाने लगे

जयपुर, 5 मई 2025

राजस्थान की सियासत में भ्रष्टाचार का नया चेहरा सामने आया है। बागीदौरा से विधायक और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के कद्दावर नेता जयकृष्ण पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। पटेल पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में खनन से जुड़े सवाल हटवाने के बदले मोटी रकम की मांग की थी।

ACB के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, खनन व्यवसायी रविन्द्र सिंह ने 4 अप्रैल को शिकायत दी थी कि विधायक पटेल ने खदान संबंधी प्रश्न संख्या 958, 628 और 950 विधानसभा में उठाए और बाद में उन्हें हटवाने के एवज में 10 करोड़ रुपये मांगे। लंबी बातचीत के बाद सौदा 2.5 करोड़ रुपये में तय हुआ।

व्यवसायी ने पहली किस्त के रूप में 1 लाख रुपये बांसवाड़ा में विधायक को दिए। इसके बाद ACB ने सतर्कता बढ़ाई और निगरानी शुरू की। तय हुआ कि अगली किस्त 20 लाख रुपये जयपुर स्थित विधायक निवास पर दी जाएगी। ट्रैप ऑपरेशन के दिन पटेल खुद जयपुर पहुंचे और रंग लगे नोटों से भरा बैग स्वीकार किया। बाद में उनकी उंगलियों पर भी वही रंग पाया गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।

ACB ने दावा किया कि पूरे ऑपरेशन के दौरान ऑडियो, वीडियो और फोटोग्राफिक साक्ष्य जुटाए गए। नोटों पर विशेष स्याही लगाई गई थी, जो ट्रांजैक्शन के दौरान विधायक के हाथों पर भी चिपक गई।

विधायक की ओर से रुपये लेने वाला व्यक्ति मौके से भाग निकला, लेकिन ACB ने उसकी पहचान कर ली है और उसके पैसे ले जाने के वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं।

मामला चूंकि एक मौजूदा विधायक से जुड़ा था, इसलिए ACB ने पहले ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से अनुमति लेकर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

फिलहाल विधायक से पूछताछ जारी है और ACB को आशंका है कि इस गोरखधंधे में और भी कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं। यह मामला महज भ्रष्टाचार तक सीमित नहीं रहकर सत्ता के दुरुपयोग और संगठित अपराध की ओर इशारा कर रहा है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *