
देवरिया: संदिग्ध बस फिर पुलिस के हत्थे चढ़ी, पांच लोग हिरासत में
देवरिया 5 मई 25…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद से बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में संदिग्ध लोगों को लाने वाली बस एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गई। यह मामला पांचवीं बार सामने आया है जब एक निजी बस को लार पुलिस ने पकड़ा है। मीडिया में लगातार इस मुद्दे के उठने के बाद देवरिया के एसपी विक्रांत वीर ने लार पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और संदिग्ध बसों को रोकने के निर्देश दिए थे।
सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने भी दो दिनों से मेहरौना क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच करवाई। आज प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी के निर्देशन में मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें मुर्शिदाबाद से आ रही बस पुलिस के जाल में फंस गई। बस से पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए लोगों के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि यह बस लार थाना क्षेत्र के सरकड़ा गांव के पास अक्सर कुछ सामान उतारती और ले जाती थी, हालांकि इसकी पूरी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और उच्च स्तर पर रिपोर्ट भेजी जा रही है। इस प्रकरण से सुरक्षा एजेंसियों में भी हलचल मची हुई है।
NGV PRAKASH NEWS

