
सरकारी रेस्ट हाउस बना “मस्ती का अड्डा”, शराब की बोतलें, चिकन और हुड़दंग – कांग्रेस वर्करों की रंगीन रात!
जवाली (कांगड़ा)।
सरकारी रेस्ट हाउस – जहां आराम और सुकून की उम्मीद की जाती है, वहीं कांगड़ा के जवाली में नजारा कुछ और ही था! कंडोम, शराब की बोतलें, चिकन की हड्डियां… और जगह-जगह बिखरा हुआ कचरा. ऐसा लग रहा था जैसे किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो – लेकिन नहीं! ये नजारा था कांग्रेस के युवा वर्करों की ‘स्पेशल पार्टी’ का.
बीती रात जवाली के जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में कांग्रेस यूथ के वर्करों ने ऐसा तमाशा किया कि सरकारी फर्नीचर भी हैरान रह गया. शराब की बोतलें तोड़ी गईं, चिकन पार्टी चली, और गंदे हाथों से सोफे पोंछे गए – लगता है सफाई कर्मचारी छुट्टी पर थे! अब इस रंगीन रात की वीडियो भी सामने आ गई हैं, जिन्हें खुद अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने वायरल कर दिया.
शर्मा जी का कहना है कि शुक्रवार रात को जिलाध्यक्ष कुछ यूथ कांग्रेस के वर्करों के साथ आए थे और रेस्ट हाउस को अपनी जागीर समझ बैठे. उन्होंने बिना अनुमति शराब पी, चिकन चबाया और फर्नीचर का हाल बेहाल कर दिया. जब कर्मचारियों ने विरोध किया, तो धमकी तक दी – “हमसे पंगा मत लेना!”
अब मंत्री महोदय भी गुस्से में हैं और आदेश दिए हैं – “इन हुड़दंगियों पर केस दर्ज होगा!” अधिशासी अभियंता ने साफ कहा – “सीसीटीवी में सब रिकॉर्ड है, सबूत हमारे पास हैं. जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं – ये सरकारी रेस्ट हाउस किसी की बपौती नहीं!”
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कमरे में टूटी हुई शराब की बोतलें (ब्रांड भी दिख गया – ब्लेंडर प्राइड!), फटे हुए कपड़े, चिकन की हड्डियां और नमकीन की पन्नियां बिखरी पड़ी हैं. चौकीदार बेचारा भी सहमा हुआ है – कहीं अगली बार उसकी भी खैर ना हो जाए!
अब देखना ये है कि ये ‘रेस्ट हाउस की पार्टी’ कांग्रेस के इन ‘वर्करों’ को कहां पहुंचाती है – सीधा पुलिस थाने या फिर किसी और रेस्ट हाउस की ओर!
NGV PRAKASH NEWS

