
ससुर बना दूल्हा, बहू बनी दुल्हन! रामपुर में रिश्तों ने मारी पलटी, पंचायत तक पहुंची प्रेम कहानी
सैदनगर (रामपुर), 18 जून 2025
रिश्तों की धरती यूपी इस बार फिर कुछ ऐसा कर बैठी जिसे सुनकर गांव-गिरांव से लेकर सोशल मीडिया तक सबके चेहरे पर या तो हंसी आ गई या माथा ठनक गया। अब तक आपने सास-दामाद के प्रेम की कहानियां तो सुनी होंगी, लेकिन रामपुर के इस ताजातरीन किस्से ने रिश्तों की परिभाषा ही बदल डाली — यहां एक ससुर को अपनी होने वाली बहू से ऐसा प्यार हुआ कि ना उम्र की सीमा देखी, ना समाज की दीवारें। सीधा भाग चलो शादी रचाने की स्कीम बना ली!
रामपुर जिले के थाना भोट क्षेत्र के एक गांव में यह अनोखा तमाशा देखने को मिला, जहां 55 वर्षीय बुजुर्ग ससुर ने अपने 18 साल की होने वाली बहू को दिल दे बैठा। बेटे की सगाई एक साल पहले अजीमनगर थाना क्षेत्र की एक लड़की से हुई थी। शादी की तारीख पक्की थी, रिश्तेदार कार्ड के इंतज़ार में थे और घर में तैयारियों की चर्चा चल रही थी। लेकिन लड़का तो बेचारा सपनों में ही खोया रह गया, क्योंकि उसके पापा ने चुपके से उसकी मंगेतर को दिल में बैठा लिया था!
पिता साहब बहाना बना लाए — “बिटिया कुछ कमजोर लग रही है, डॉक्टर से दिखा लाता हूं।” और फिर क्या! कार में बिटिया और प्यार दोनों लादकर फरार हो गए। शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो मंगेतर के घरवालों ने फोन किया — जवाब आया: “डॉक्टर ने भर्ती कर लिया है।” दो दिन तक यही स्क्रिप्ट चलती रही — हर दिन नया बहाना।
फिर आठवें दिन जब साहब खुद को दूल्हा और मंगेतर को दुल्हन बना कर वापस आए, तो घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गईं! इसके बाद जो हुआ वो किसी बॉलीवुड फिल्म का क्लाइमेक्स लग रहा था — लात-घूंसे, बाल पकड़ाई, चप्पल चलाई और पंचायत बुलाई गई।
बेटा बोला: “बापू, ये तो मेरी मंगेतर थी!”
बापू बोले: “अब ये मेरी बीवी है!”
पंचायत बैठी, खूब मंथन हुआ। बेटे और पत्नी ने कहा कि अब ये ‘प्रेमी दंपती’ हमारे घर में नहीं रहेंगे। मजबूरी में नवविवाहित जोड़ा गांव छोड़कर शहजादनगर थाना क्षेत्र में नया आशियाना बसा चुका है।
इस प्रेम-प्रसंग की चर्चा पूरे क्षेत्र में चटखारे लेकर हो रही है —
“बाप निकला बेटा का सच्चा कॉम्पिटिटर!”
“जिन्हें दहेज का सामान बनाना था, वे खुद ससुराल का सामान ले भागे!”
गांव के चौपाल से लेकर गली-मोहल्लों तक लोग पूछ रहे हैं — अब अगली फिल्म का नाम क्या होगा?
“ससुराल: द लव स्टोरी!”
इस हैरान-परेशान करने वाले, मगर भरपूर मसालेदार किस्से पर फिलहाल सबकी नजर है। और बेटा बेचारा… उसकी तो सगाई भी गई और मंगेतर भी!
NGV PRAKASH NEWS

