पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती: पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी 36 घंटे में गिरफ्तार, छावनी पुलिस की बड़ी कामयाबी

बस्ती, 19 जून 2025 | NGV PRAKASH NEWS
जनपद बस्ती के थाना छावनी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया है।

🕵️ घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 16 जून 2025 को थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नटौवा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी दिन मु0अ0सं0-145/2025 अंतर्गत धारा 103(1), 85 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

👮 36 घंटे में हुई गिरफ्तारी:

पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 18 जून 2025 को सुबह लगभग 5:35 बजे ग्राम नटौवा निवासी आरोपी रामस्वरूप तिवारी पुत्र बब्बन तिवारी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को माननीय न्यायालय बस्ती के समक्ष पेश कर दिया।

🚨 आरोपी की जानकारी:

  • नाम: रामस्वरूप तिवारी
  • पिता का नाम: बब्बन तिवारी
  • निवासी: ग्राम नटौवा, थाना छावनी, जनपद बस्ती

👏 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • थानाध्यक्ष छावनी: जनार्दन प्रसाद
  • हेड कांस्टेबल: अखण्ड प्रताप शर्मा
  • हेड कांस्टेबल: जितेन्द्र कुमार मौर्या

इस मामले में थाना छावनी पुलिस की तेज़ी और मुस्तैदी की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि घरेलू कलह अगर समय रहते न सुलझे, तो वह भीषण अपराध का रूप ले सकती है।

NGV PRAKASH NEWS
(सच्ची खबर, साफ शब्दों में)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *