
बलरामपुर: शादी के 30 दिन के भीतर दुल्हन ने रची साजिश, जहर देकर पति की हत्या, तीन बार पहले भी कर चुकी थी कोशिश
NGV PRAKASH NEWS
बलरामपुर (छत्तीसगढ़), 24 जून 2025।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी के महज 30 दिन बाद ही एक नवविवाहिता ने अपने ही पति की जहर देकर हत्या कर दी। दुल्हन ने पहले तीन बार पति को मारने की नाकाम कोशिश की और आखिरकार चौथी बार चिकन करी में जहर मिलाकर उसकी जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर के बिशनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय बुद्नाथ की शादी 11 मई को सुनीता से बड़े धूमधाम से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखा, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद सुनीता का व्यवहार बदलने लगा। वह ससुराल छोड़कर मायके चली गई और लौटने से इनकार करने लगी।
बार-बार बुलाने पर भी जब वह नहीं लौटी तो 5 जून को गांव में पंचायत बैठाई गई। पंचायत के फैसले पर सुनीता को ससुराल वापस आना पड़ा। लेकिन सुनीता का मन पति से उचाट हो चुका था। वह पति के साथ रहना नहीं चाहती थी और उसे अपनी जिंदगी से हटाना चाहती थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुनीता को शादी के लिए मजबूर किया गया था। वह इस रिश्ते से खुश नहीं थी और शादी के तुरंत बाद ही अपने पति को खत्म करने की साजिश रचने लगी थी। उसने पहले तीन बार अलग-अलग तरीकों से पति की हत्या का प्रयास किया, लेकिन हर बार नाकाम रही।
आखिरकार 30 दिन के भीतर उसने बाजार से कीटनाशक खरीदा और पति के लिए चिकन करी बनाकर उसमें जहर मिला दिया। बुद्नाथ ने बिना कुछ जाने वो खाना खा लिया। रात में उसकी हालत बिगड़ गई और वह सोने के बाद उठ नहीं सका। अगली सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह मृत पड़ा था।
शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सुनीता से पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ में सुनीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पति की शक्ल तक देखना नहीं चाहती थी और उससे छुटकारा पाना चाहती थी।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
NGV PRAKASH NEWS

