
पटना में किराये के फ्लैट से चल रहा था हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट, पुलिस की छापेमारी में भंडाफोड़ – सरगना और महिला सहयोगी गिरफ्तार
पटना, 04 जुलाई 2025 | NGV PRAKASH NEWS
बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिहायशी इलाके के फ्लैट में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर 5 में चल रहे इस रैकेट का पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 5 बजे छापेमारी कर भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में सरगना राज कुमार शर्मा और उसकी महिला सहयोगी मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन महिलाओं को इस धंधे से मुक्त कराया गया, जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है। इनमें से एक महिला पश्चिम बंगाल की निवासी है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
शास्त्रीनगर थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेल नगर के एक फ्लैट में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं जैसे कंडोम के पैकेट, स्कैनर, ग्राहकों की जानकारी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए।
हाईप्रोफाइल ग्राहकों का था आना-जाना
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि सरगना ग्राहकों से 2 से 5 हजार रुपये तक वसूलता था और लेन-देन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता था। इसके लिए फ्लैट में एक विशेष स्कैनर भी रखा गया था, जिसके माध्यम से पैसे लिए जाते थे। पुलिस अब सरगना के बैंक अकाउंट को फ्रीज कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।
खबर यह भी है कि इस सेक्स रैकेट से कुछ हाईप्रोफाइल लोगों का नाम भी जुड़ा हुआ है, हालांकि पुलिस ने इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच जारी है।
हर महीने बदली जाती थीं लड़कियां
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सरगना हर महीने लड़कियों को बदल देता था, जिससे अड्डे पर पुलिस का शक न हो। लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को पहले व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाती थीं, जिसके बाद वे तय समय पर फ्लैट में आते थे। मुक्त कराई गई महिलाओं ने बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर यहां बुलाया गया था, लेकिन बाद में जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया।
रैकेट के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े
पुलिस को संदेह है कि यह रैकेट पश्चिम बंगाल के बड़े जिस्मफरोशी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर अन्य राज्यों में भी कार्रवाई हो सकती है।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
NGV PRAKASH NEWS

