यूट्यूब संचालक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप..

छत्तीसगढ़ से मेघा तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर में Mirror Chhattisgarh यूट्यूब चैनल विवाद, हिंदू संगठनों ने FIR की मांग की

रायपुर, 23 अगस्त 2025 | NGV PRAKASH NEWS

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में YouTube चैनल Mirror Chhattisgarh और उसके संचालक को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। चैनल के संचालक रॉकी द बॉक्सर, जो खुद को “पठान” बताता है, पर आरोप है कि उसने एक गौ रक्षक को गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसने धर्म के नाम पर भड़काऊ बयान देते हुए कहा – “मेरे धर्म पर बात आई तो चीर दूँगा।”

सूत्रों के अनुसार, यह चैनल किसी भी पंजीकृत मीडिया संस्थान से जुड़ा नहीं है और इसके संचालक रॉकी द बॉक्सर और महिला यूट्यूबर सोमा देवांगन के पास प्रेस आईडी कार्ड भी नहीं हैं। इसके बावजूद वे खुद को पत्रकार बताकर वीडियो बनाते हैं और समाज में भ्रम एवं वैमनस्य फैलाने के आरोप झेल रहे हैं।

हिंदू संगठनों का विरोध

इस विवाद के बाद रायपुर में हिंदू संगठनों और संत समाज ने कड़ा रुख अपनाया है। उनका कहना है कि यह चैनल लगातार हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहा है और समाज को बांटने का काम कर रहा है।

हिंदू संतों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए रायपुर के SSP को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि Mirror Chhattisgarh चैनल के संचालक रॉकी द बॉक्सर और यूट्यूबर सोमा देवांगन के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। संत समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे।

इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। फिलहाल जांच की जा रही है कि यूट्यूब चैनल पर डाले गए कंटेंट और धमकी भरे बयानों में कितनी सच्चाई है। प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर नफ़रत फैलाने वाले कंटेंट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *