चमोली में बादल फटने से भीषण तबाही..

NGV PRAKASH NEWS

चमोली में बादल फटा, कई इलाकों में तबाही

चमोली, 23 अगस्त 2025 | NGV PRAKASH NEWS

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में गुरुवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। जब लोग गहरी नींद में थे, तभी करीब रात 12 बजे राड़ीबगड़ क्षेत्र में अचानक तेज बारिश और मलबे के साथ पानी का सैलाब आ गया। कई घर, सड़कें और वाहन इसकी चपेट में आ गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।

एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्ष के आवास में घुसा मलबा

इस प्राकृतिक आपदा ने प्रशासनिक ढांचे को भी नहीं बख्शा। थराली के एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्ष के आधिकारिक आवास में मलबा घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। सागवाड़ा गांव में एक लड़की के भवन के अंदर मलबे में दबने की सूचना है, वहीं चेपड़ों बाजार से भी एक व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है।

सड़कें बनीं नदी, यातायात ठप

बादल फटने के बाद राड़ीबगड़ और आसपास के क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरह बाधित हो गई हैं। तेज बहाव और मलबे के कारण सड़कें नदी जैसी दिखने लगीं। कई वाहन मलबे में दब गए हैं, जिनमें से कुछ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बीआरओ और प्रशासनिक टीमें सड़कों को खोलने और राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। हालांकि, लगातार बारिश और मलबे का दबाव राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रहा है।

नेशनल हाईवे पर भी यातायात ठप हो गया है, जिससे इलाके में फंसे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य जारी

स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में टीमें तैनात की हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी राहत कार्यों की गति बढ़ा दी है।


NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *