

NGV PRAKASH NEWS
प्रयागराज में बीजेपी नेता रणधीर यादव हत्याकांड का खुलासा, दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बना कारण
प्रयागराज, 29 अगस्त 2025
प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे नेता रणधीर यादव की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात के आरोप में पुलिस ने उनके करीबी दोस्त राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या दोस्त की पत्नी से अवैध संबंधों के विवाद के चलते की गई थी।
22 अगस्त से थे लापता
रणधीर यादव 22 अगस्त को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी समेत लापता हो गए थे। उनकी पत्नी ने 23 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद चित्रकूट के जंगलों में उनकी स्कॉर्पियो बरामद हुई, जिससे पुलिस को शक गहराया। शुरुआती तलाश चित्रकूट इलाके में चलती रही, लेकिन गुरुवार को राम सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ गया।
आरोपी ने किया कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में राम सिंह ने स्वीकार किया कि 23 अगस्त को ही रणधीर यादव की हत्या कर दी गई थी। उसने बताया कि शव को प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके में रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया था ताकि पहचान न हो सके। इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
अवैध संबंध बना हत्या का कारण
डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुणावत ने बताया कि जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। रणधीर यादव का मुख्य आरोपी डॉ. उदय की पत्नी से अवैध संबंध था। इसी विवाद को लेकर हत्या की साजिश रची गई। पुलिस ने राम सिंह यादव और लीला यादव नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि डॉ. उदय फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
ढाबे पर रची गई साजिश
पुलिस की जांच के मुताबिक, सभी आरोपी एक साथ बाहर गए थे। रास्ते में एक ढाबे पर शराब और खाना खाने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंककर स्कॉर्पियो को चित्रकूट के जंगलों में खड़ा कर दिया गया ताकि पुलिस गुमराह हो सके।
फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी डॉ. उदय और उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस हत्याकांड ने प्रयागराज समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
NGV PRAKASH NEWS
