NGV PRAKASH NEWS


आगरा : विभव नगर चौकी पर नशे में धुत महिला का हंगामा, पुलिसकर्मियों के उड़े होश
आगरा, 21 सितम्बर 2025।
ताजनगरी आगरा में शुक्रवार देर रात एक अजीबोगरीब घटना ने पुलिसकर्मियों को भी हैरत में डाल दिया। ताजगंज थाने की विभव नगर चौकी पर नशे में धुत एक महिला पहुंची और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगी। आरोप लगाते-लगाते उसने कपड़े उतार दिए और चौकी के बाहर निर्वस्त्र होकर बैठ गई। इस हरकत से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिसकर्मी सकते में आ गए।
शिकायत से शुरू हुआ हंगामा
जानकारी के मुताबिक, महिला चौकी पर पहुंचकर अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत करने लगी। लेकिन नशे में होने के कारण वह साफ-साफ कुछ बता नहीं पा रही थी। पुलिसकर्मियों ने जब परिवार के साथ आने की सलाह दी तो महिला अचानक गालियां देने लगी और कपड़े उतारकर सड़क पर बैठ गई।
पुलिस ने दिखाई समझदारी
इस दौरान चौकी पर मौजूद दारोगा ने राहगीर महिलाओं की मदद से महिला को चादर ओढ़ाई और चौकी में बैठाया। बाद में उसके परिजनों को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे स्वजन ने बताया कि महिला पांच बच्चों की मां है और रोजाना शराब पीकर हंगामा करना उसकी आदत बन चुकी है।
स्थानीय लोगों में चर्चा
महिला की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चौकी पर देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। दारोगा राम नरेश ने बताया कि महिला कुछ दिन पहले ही चौकी के पास किराए पर रहने आई है और आए दिन विवाद करती रहती है। उसे समझाकर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह घटना न सिर्फ शराबखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज और पुलिस दोनों के लिए चिंता का विषय भी है।
( NGV PRAKASH NEWS)




