नवागत एडी.एसपी.उतरे सड़क पर, कहा कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं…

Gyan Prakash Dubey


नवागत एएसपी श्यामकांत की दमदार एंट्री, त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर खुद सड़क पर उतरे

बस्ती, 22 सितम्बर 2025।
नवरात्रि, दुर्गापूजा और दशहरे जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनज़र बस्ती पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत कर दिया है। इसी क्रम में जिले के नए अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने रविवार को अपनी सख्त और सक्रिय पुलिसिंग का परिचय दिया।

एएसपी श्यामकांत खुद पैदल गश्त पर उतरे और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ शहर की गलियों से लेकर जुलूस मार्ग तक सुरक्षा का जायजा लिया। दक्षिण दरवाजा, करूवा बाबा तिराहा से लेकर रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च करते हुए उन्होंने आम लोगों से संवाद किया और आयोजकों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को त्योहार की आड़ में माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी अपनी चुस्त और सख्त कार्यशैली से एएसपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखे। उनकी निगरानी में पुलिस बल ने जिस अनुशासन और तत्परता का परिचय दिया, उसने लोगों में सुरक्षा और विश्वास का नया माहौल बना दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि सीओ सदर जहां मौजूद हों, वहां गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहती।

एएसपी और सीओ ने मंदिरों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और यह संदेश दिया कि बस्ती में त्योहार उल्लास, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बनेंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अव्यवस्था फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

(NGV PRAKASH NEWS)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *