परशुरामपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही..

Gyan Prakash Dubey


बस्ती, 15 अक्टूबर 2025।
जनपद बस्ती में थाना परशुरामपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त एवं गैंग लीडर राजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय दुर्गा दत्त सिंह निवासी पड़ी, थाना परशुरामपुर की लगभग 72 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। इस कार्रवाई से जिले में सनसनी फैल गई है और अपराध जगत में हड़कंप मच गया है।

यह अभूतपूर्व कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया, जिन्होंने अपनी रणनीतिक समझ और कुशल नेतृत्व से पुलिस टीम को इस ऑपरेशन में सफलता दिलाई।

राजेश कुमार सिंह के विरुद्ध थाना परशुरामपुर में विभिन्न आपराधिक मामलों में लगभग नौ मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अभियुक्त की चल-अचल संपत्तियों को विधिक प्रक्रिया के तहत चिन्हित कर जप्त किया। इस ऑपरेशन में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, शर्मानंद कुशवाहा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

थाना परशुरामपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों एवं गैंगस्टर गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ इसी तरह की निर्णायक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की तत्परता और प्रभावी नेतृत्व क्षमता के चलते यह ऑपरेशन न केवल सफल रहा, बल्कि इसे जिले की अब तक की सबसे बड़ी कुर्की कार्रवाई के रूप में दर्ज किया गया है।

📰 NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *