Gyan Prakash Dubey


बस्ती।
16.10.2025
⏩ रिटेलरशिप अवैध पटाखे बरामद कर अपनी पीठ ठोक रही पुलिस..
⏩ नहीं कर पा रही सप्लायर का खुलासा..
जिले के सभी सर्किल क्षेत्रों में इन दिनों पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग में बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक (पटाखे) बरामद हो रहे हैं। दीपावली पर्व के नजदीक आते ही ऐसे पटाखों की तस्करी और अवैध भंडारण का खुलासा तेजी से हो रहा है। लेकिन इसके साथ ही कुछ गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं —
- आखिर ये अवैध विस्फोटक आ कहां से रहे हैं?
- इनका सप्लायर कौन है और यह नेटवर्क किन-किन जिलों तक फैला है?
- कार्रवाई हमेशा रिटेल (खुदरा) विक्रेताओं तक ही सीमित क्यों रहती है?
- बड़े थोक विक्रेताओं और सप्लाई करने वाले गिरोहों पर प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
इन सवालों के जवाब तलाशना अब जरूरी हो गया है क्योंकि छोटे विक्रेताओं की गिरफ्तारी से सिर्फ सतही कार्रवाई ही दिखाई देती है, जबकि इस अवैध व्यापार की जड़ें कहीं गहराई में छिपी हैं।
इसी क्रम में आज थाना कलवारी क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बोरी में विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 15 अक्टूबर 2025 को की गई।
दीपावली पर्व के दृष्टिगत की गई चेकिंग में कस्बा गायघाट से दो बोरी में विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद हुए। इस संबंध में मु0अ0सं0 184/2025, धारा 288 बीएनएस एवं 5/9B विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- रामकिशोर पुत्र दिनेश चांद, निवासी गायघाट, थाना कलवारी, जनपद बस्ती।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- थानाध्यक्ष कलवारी — गजेन्द्र प्रताप सिंह
- चौकी प्रभारी गायघाट — उ0नि0 राममणि उपाध्याय
- हे0का0 प्रदीप यादव, का0 संदीप यादव, का0 हेमंत सिंह, का0 राजेश सिंह यादव, का0 कपीश राय
- म0का0 सुभांगी
पुलिस प्रशासन का दावा है कि ऐसे मामलों पर सतर्कता बढ़ाई गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर यह भी मांग उठ रही है कि केवल छोटे विक्रेताओं पर कार्रवाई कर मामले को निपटाया न जाए, बल्कि थोक सप्लायरों, परिवहन चैनल और नेटवर्क के संचालकों पर सख्त छापेमारी व कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि इस अवैध व्यापार पर स्थायी रूप से रोक लग सके।
🟡 NGV PRAKASH NEWS




