गोरखपुर से बड़ी खबर जहां एक महिला ने रवि किशन के ऊपर लगाया आरोप कहा वह उसके पति और उसके बेटी के पिता है

जी.पी.दुबे

97210 711 75

*भाजपा सांसद रवि किशन पर महिला ने लगाया आरोप कहा वह उसकी बेटी के पिता हैं*

गोरखपुर. वायरल खबरों के अनुसार गोरखपुर के सांसद रवि किशन को लेकर एक महिला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस लगाया उनके ऊपर बहुत बड़ा आरोप | महिला ने अपना नाम अपर्णा बताया और कहा की रवि किशन उसके पति है और मेरी बेटी के पिता है | महिला ने कहा कि रवि किशन से उसका 25 साल पुराना रिश्ता है | उसने कहा कि रवि किशन मुझे और मेरी बेटी को अपने अन्यथा मैं जाऊंगी कोर्ट | महिला ने कहा रवि किशन मेरी बेटी के पिता है वह उसे अब अपने से इनकार कर रहे हैं | महिला की बेटी ने बताया कि रवि किशन मेरे घर आते जाते थे मैं उन्हें चाचू का कर बुलाया करती थी,जब मैं 15 साल की हुई उसके बाद मम्मी ने बताया कि वह तुम्हारे पिता हैं | महिला ने कहा कि मेरे साथ उनके कई फोटो हैं तथा मेरे मां-बाप के साथ उनका वीडियो भी है | मैं यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए कर रही हूं कि मुझे अब मेरा और मेरी बेटी का हक चाहिए |

👉ngv प्रकाश न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *