जी.पी. दुबे
97210 711 75
अपने ही 5 माह के बच्चे को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला
बस्ती 22 अप्रैल 24.
हरैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार महावीरन पुरवा मैं एक मां ने अपने बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला |
मामला कल देर शाम का बताया जा रहा है जहां पर रवि सोनी की पत्नी पर लगा है बेटे की हत्या का आरोप |
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम किसी बात को लेकर नाराज थी और इस नाराजगी में अपने ही 5 महीने के नवजात बच्चे को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला |
सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकार ह्ररैया अशोक कुमार मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक ह्ररैया और पुलिस मैं घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा बच्चों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
मां पर हत्या का आरोप लगा है,बाकी किन परिस्थितियों में उसने अपने नवजात बच्ची की हत्या की या किसी और ने यह तो अब पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा

